भागलपुर, मई 25 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। नगर परिषद्, सिमरी बख्तियारपुर द्वारा आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों हेतु कार्ड निर्गत करने तथा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वन्दना कार्ड निर्माण हेतु तीन दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 26 मई से 28 मई 2025 तक नगर परिषद् क्षेत्र के सभी 28 वार्डों में लगाए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में शिविर के आयोजन एवं प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी नप के मो. हसनैन मोहसिन को सौंपी गई है। शिविरों में तकनीकी सहयोग हेतु 10 ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो प्रतिदिन विभिन्न वार्डों में सुबह 10 बजे से अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही दो सहयोगी ऑपरेटरों को भी व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए...