भागलपुर, नवम्बर 12 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को इलाजरत महिला मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की घटना घट गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के अनुसार सलखुआ थाना के मुबारकपुर निवासी डोली कुमारी अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी, तभी पुरानी बाजार के समीप एक बाइक सवार युवक पीछे से उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान घायल महिला को देखने उनके रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे जहां रिश्तेदारों पर आरोपी युवक ने अस्पताल में ही लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में संतोष कुमार और मोहन यादव नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनक...