अररिया, अगस्त 19 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के हटिया गाछी स्थित काली मंदिर परिसर में सोमवार की शाम कलवार समाज की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी बलभद्र पूजा का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर में भव्य स्तर पर किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता डा. आनंद भगत ने की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पूजा की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पंकज भगत ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी बलभद्र पूजा पूरी आस्था और धूमधाम के साथ संपन्न होगी। पूजा की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में इस अवसर पर भव्य पंडाल लगाया जाएगा। बैठक में नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, डा. उमेश भगत, विज...