भागलपुर, जून 27 -- महिषी एक संवाददाता । पटना पूर्णिया सिक्स लाइन सड़क में पड़ने वाले प्रखण्ड के राजनपुर पंचायत के भूखंडों को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीओ अनिल कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अंचल क्षेत्र में दो स्पेशल सर्वेयर सजल कुमार एवं समीकांत सौरभ की प्रतिनियुक्ति राजनपुर पंचायत के घनौज धर्मपुर गांव के आस पास की जमीन जो सिक्स लाइन सड़क में पड़ेगी को चिन्हित करने एवं अधिग्रहण प्रकिया करने के लिए की गई है। उन्होंने बताया कि राजनपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी कमलेश कुमार को जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में सर्वेयरों का सहयोग देने का निर्देश दिया गया है। सहरसा: डायल 112 गाड़ी के कारण लगी रही जाम, लोग रहे परेशान सहरसा। शहर के मुख्य बाजार में शुक्रवार की दोपहर सदर डायल 112 पुलिस की गाड़ी के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। मुख्य...