भागलपुर, अप्रैल 30 -- महिषी एक संवाददाता । साइबर अपराधियों ने महिषी निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक राजकुमार झा के एसबीआई महिषी शाखा के खातासे एक लाख चौरासी हजार रुपये उड़ा दिया। पीड़ित सेवा निवृत्त शिक्षक ने बताया कि जब वे अपने खाता से निकासी करने गए, तो उन्हें पता चला कि उनके खाता से राशि की निकासी कर ली गई है। बैंक डिटेल्स निकालने पर पता चला कि गत 4 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच उनके खाता से 5 किस्तों में कुल 1,84,000 रुपये निकला है। पीड़ित ने इस सम्बन्ध में साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराकर उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...