भागलपुर, जनवरी 11 -- सहरसा। पूर्ण शराबबंदी के उपरांत शराब को ढ़ोने में प्रयुक्त वाहन को समाहर्त्ता-सह-जिला दण्डाधिव सहरसा के द्वारा अधिनियम में विहित प्रावधानों के अधीन अधिहरित किया गया है।जिसे सार्वजनिक नीलामी द्वारा बिक्री किया जाएगा।वाहनों की नीलामी जैसा है, उसी स्वरूप में के आधार पर 29 जनवरी, शेष बचे वाहनों की नीलामी पांच फरवरी और शेष बचे वाहनों की पुनः नीलामी 12 फरवरी को पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 05:00 बजे तक समाहरणालय सभा कक्ष सहरसा में की जाएगी।शराब ढोने में इस्तेमाल किए जाने वाले साइकिल, बाइक, ई रिक्शा, टेम्पो, पिकअप वैन, कंटेनर आदि की नीलामी होगी।इन गाड़ियों को सदर थाना, उत्पाद थाना, सोनवर्षा कचहरी थाना , बलवाहाट थाना,जलई थाना , बनमाईटहरी थाना , सौरबाजार थाना , जलई थाना ,पस्तपार थाना , नवहट्टा थाना , पतरघट थाना , सोनवर्षा राज था...