अररिया, दिसम्बर 9 -- सहरसा, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय सहरसा में मैथिली साहित्य, संस्कृति और सिनेमा पर केन्द्रित त्रिदिवसीय सहरसा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। आगामी 17 से 19 जनवरी 2026 तक आयोजित महोत्सव में भारत और नेपाल से प्रसिद्ध साहित्यकार, फिल्मकार और संस्कृतिकर्मियों का आगमन होगा। संस्कृति मिथिला द्वारा आयोजित किए जानेवाले इस महोत्सव के विभिन्न सत्रों में साहित्य, संस्कृति और सिनेमा पर विमर्श के साथ कवि समय और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। इसके साथ ही पुस्तक, मिथिला चित्रकला आदि का प्रदर्शनी भी किया जाएगा। इस सन्दर्भ में आज पी जी सेन्टर में संस्कृति मिथिला का बैठक आयोजित किया गया, जिसमें आयोजन की तैयारी पर चर्चित हुई। बैठक में संस्कृति मिथिला के अध्यक्ष रामकुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष तरुण झा, डा. अरुण कुमार सि...