अररिया, नवम्बर 18 -- सलखुआ, संवाददाता। मंगलवार को सिविल सर्जन रतन झा ने सलखुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक कर अस्पताल की कार्यप्रणाली, मरीज सेवाओं और उपलब्ध संसाधनों का विस्तृत फीडबैक लिया। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि पूरा सीएचसी महज एक एमबीबीएस चिकित्सक डॉ. धीरज कुमार और एक आयुष चिकित्सक डॉ. सुधा कुमारी के भरोसे चल रहा है। उन्होंने सिविल सर्जन से एमबीबीएस चिकित्सक और अतिरिक्त डॉक्टर सहित एएनएम की त्वरित प्रतिनियुक्ति की मांग की, साथ ही एपीएचसी कबीरा धाप में चिकित्सक व प्रसव के महिला डॉक्टर की मांग की, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावी ढंग से संचालित हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...