भागलपुर, नवम्बर 10 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी प्रखंड के पीडब्लूडी मुख्य सड़क मार्ग स्थित कुसमी पुल से सरबेला वार्ड नंबर 9 की ओर जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग वर्षो से जर्जर बना हुआ है। ढ़लाई सड़क पूरी तरह से टूट-टूट कर बर्बाद हो गया है। सड़क की स्थिति यह हो गई है कि अब पैदल पांव भी चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण मो सल्लाउद्दीन, मो मोनाजिर, मो कामिल, मो अकबर, मो गुड्डो, मो मुर्शीद, मो अंसार, रियाज आलम, मो अली, तथा मो सिराज सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि कुसमी पुल से सरबेला वार्ड नंबर 9 की ओर जाने वाली सड़क की ढ़लाई बीते 5 वर्ष पूर्व पंचायत के माध्यम से मनरेगा योजना के तहत हुआ था। यह ढ़लाई सड़क की समय समय पर देखरेख नहीं होने से पूरी तरह से टूट-टूट कर बर्बाद हो गया। अब सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पैदल पांव भी चलना...