भागलपुर, अगस्त 6 -- महिषी एक संवाददाता । विभाग की लापरवाही के कारण महज सम्पर्क पथ की कमी के अभाव में करोड़ों की लागत से आराघाट - लिलजा के बीच बना पुल लोगों के लिए अनुपयोगी बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्ष इस पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। गर्मिन विकास विभाग द्वारा आरापट्टी से आराघाट तक सड़क भी बनाई गई, लेकिन उसके बाद न तो सड़क ही बनी और न पुल का सम्पर्क पथ ही बनाया गया। सड़क व सम्पर्क पथ नहीं बनने से तेलवा पूर्वी पंचायत के करीब 10 हजार लोगों को कच्ची सड़क पर हल्की बारिश होने पर भी कीचड़मय रास्ता होकर गुजरना पड़ता है। कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाने से लोगों को वाहन तो दूर पैदल भी चलने में परेशानी होती है। तेलवा पूर्वी पंचायत के मुखिया मो. नुरुल्लाह रहमानी, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष नजमूल होदा, जन सुराज के नेता रहबरे इस्लाम ने जिला ...