भागलपुर, अगस्त 10 -- सहरसा। नगर संवाददाता। शहर के वार्ड 39 सराही स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के स्थापना दिवस एवं अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया । अध्यक्ष पंपल सिंह ने कहा कि एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।। अपने आप को पहचानने एवं समाज के निर्माण में अपनी भूमिका तय करने के लिए अग्रसर होने की जरूरत है।जिला मंत्री प्रणव मिश्रा ने अनुरोध किया कि सभी जात-पात, छुआछूत,ऊंच-नीच की भावना को त्याग कर हिंदू बने और हिंदुत्व को आगे बढ़ाते हुए एक सुसंस्कृत एवं सुदृढ़ समाज का निर्माण करें । विधि प्रकोष्ठ प्रमुख शा शारदा कांत झा सभी को अपने घरों में वेद ,उपनिषद, महाभारत, रामायण, गीता एवं सभी ग्रन्थों का प्रवचन करवाना चाहिए।बैठक में कुंदन सिंह, अमित रॉय ,मानस मिश्रा, अजित सिंह, शंभु रॉय, सुभम आंनद, सत्यम झा,नगर म...