भागलपुर, जून 16 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों की आधारभूत न्यूनतम सुविधाओं एएमएफ का भौतिक सत्यापन एसडीओ आलोक राय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर संबंधित मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, रैंप, बिजली, फर्नीचर, पहुंच मार्ग जैसी बुनियादी सुविधाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए कि आगामी चुनाव से पूर्व इन सभी सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया जाए। भौतिक सत्यापन के दौरान प्रतिनियुक्त शिक्षक चंदन कुमार चौधरी, अबु हंजला समेत संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) उपस्थित रहे। अधिकारियों ने उपस्थित कर्मचारियों से मतदाता सूची, मतदा...