भागलपुर, जून 8 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज-पूर्णिया स्टेट हाईवे पर शनिवार रात 10:00 बजे मीरमिलिक स्थित मध्य विद्यालय के निकट एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 20 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान नगर पंचायत मीरगंज के मीरमिलिक मुसहरी निवासी राकेश ऋषि की पत्नी रविता देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविता देवी की शादी महज छह महीने पहले ही हुई थी। मृतका मीरगंज नगर पंचायत मुख्य पार्षद मिकुल देवी के भाई की पुत्रवधू थी। मीरगंज थाना अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गय। वहां इलाज के दौरान महिला की ...