भागलपुर, अप्रैल 13 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के मुख्य बाजार स्थित चिरप्रतीक्षित शर्मा चौक हनुमान मंदिर से लेकर डाक बंगला चौराहा तक वर्षो से जर्जर अतिमहत्वपूर्ण सड़क निर्माण नहीं होने के कारण रविवार को स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन कर सड़क बनाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के हनुमान मंदिर शर्मा चौक होते हुए डाक बंगला तक जाने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है। इस सड़क का निर्माण जिला परिषद योजना से 25 वर्ष पूर्व किया गया था। उसके बाद से आज तक यह सड़क कभी नहीं बना है। इस सड़क होकर प्रखंड, थाना एवं अनुमंडल मुख्यालय से लेकर सहरसा तक जाने वाली प्रमुख सड़क मार्ग है। सड़क की जर्जरता को देखते हुए कोई भी वाहन चालक इस ओर से आवाजाही करना पसंद नहीं करत...