भागलपुर, अक्टूबर 9 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। हुसैनचक वार्ड नंबर 4 निवासी मृतक सुभाष मेहता रोज की तरह सुबह 10 बजे दूध इकट्ठा करने अपने घर से निकले थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई महेश मेहता ने बताया अज्ञात वाहन चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक को एक बेटा और पांच बेटियां हैं। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की पहचान क...