भागलपुर, जुलाई 10 -- सहरसा, संवाद सूत्र। सहरसा बनगांव रोड मीर टोला के पास सड़क किनारे अवैध रूप से चलाएं जा रहे मछली मार्केट के कारण हर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है।लोगों को आवा जाहि करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।मार्केट करने आ रहे लोगों ने बताया कि अवैध रूप से मीर टोला के पास सड़क किनारे मछली मार्केट चलाया जा रहा है।जहां हर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है।जिसे देखने वाला कोई नहीं है।उन्होंने कहा महावीर चौक,शंकर चौक,रेलवे स्टेशन, पूरा बाजार प्रशांत रोड सहित अन्य जगहों पर जाने का यह मुख्य मार्ग है।जाम रहने के कारण कई बार लोगो का ट्रेन छूट जाती है। मछली मार्केट के साथ ही यहां पर अवैध रूप से टेंपो स्टैंड भी बनाया गया वह गाड़ी भी यहां पर लगी हुई रहती है।हर हमेशा।ऐसे में लोग सही समय पर गंतव्य स्तर तक नहीं पहुंच पाते हैं। लोगो...