भागलपुर, नवम्बर 27 -- सहरसा, विधि संवाददाता। संविधान दिवस के मौके पर प्रधान जिला एवम् सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा ने उक्त बाते करते हुए कहा संविधान को समझना सम्मान देना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक दायित्व है । मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य लोकतंत्र की मजबूत आधारशिला है हमारे अधिकार तभी सार्थक होंगे जब उसके साथ कर्तव्य का पालन किया जाए। उन्होंने कहा भारत का संविधान लोकतंत्र की आत्मा है इसमें निहित कर्तव्यों का पालन करेंगे तो सवतः ही समाज की समस्याये समाप्त हो जाएंगी। शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा शिक्षा ही वह माध्यम है जो अधिकारों एवं कर्तव्यों के बीच संतुलन स्थापित करना सीखना है । सरकार भी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संविधान की समझ एवम् मौलिक...