भागलपुर, अप्रैल 17 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। विशनपुर पंचायत के संतपुर लक्षमिनियां गांव(वार्ड नं. 2) में डीएम वैभव चौधरी ने गेहूं का क्राप्ट कटिंग करवाकर उपजे फसल का आकलन किया। डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के कर्मियों के साथ किसान मनोज कुमार यादव के खेत में लगे गेहूं के फसल में दस मीटर गुणा पांच मीटर(10x5 मीटर) में क्राप्ट कटिंग किया। डीएम ने खुद कचिया पकड़कर क्राप्ट कटिंग की शुरूआत की जिसके बाद अन्य पदाधिकारी ने भी कटाई की। क्राप्ट कटिंग के बाद गेहूं की तैयारी डीएम के समक्ष थ्रेसर से की गई जिसमें तेरह सौ पचास ग्राम अनाज तैयार निकला। इस क्षेत्र में प्रति हेक्टेयर 26 क्विंटल 9 सौ ग्राम फसल के उपज का अनुमान तैयारी के दौरान लगाया गया है। विभागीय अधिकारियों क...