भागलपुर, अगस्त 10 -- कहरा, एक संवाददाता । सावन पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार के शाम बनगांव बाबाजी कुटी परिसर स्थित लक्षमेश्वरनाथ शिव लिंग का आकर्षक श्रृंगार एवं रुद्राभिषेख कर श्रावणी विशेष श्रृंगार पूजा का समापन किया गया। विभिन्न सुगन्धित फुलों से 5 फीट ऊंचा शिवलिंग किया गया। पंडिजी पं. अजय कुमार झा, पं. पवन कुमार मिश्र, पं. नवीन खाँ, पं. परमेश्वर झा, पं. योगेश झा, पं. अजय कुमार झा सहित अन्य के द्वारा गंगाजल, पंचगभ्य एवं अन्य सामग्री द्वारा बैदिक रीति से शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया। ततपश्चात कुलकुल झा, प्रभाष खां, विभाष खां, प्रमोद खां, शिवशंकर झा, भरत झा, बीरबल झा संत लक्ष्मी नाथ गोसाई द्वारा रचित भजन कीर्तन किया गया। आयोजन समिति सदस्य पं. बिरेन्द्र मिश्र के अनुसार इस शिवलिंग का स्थापना परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाईं द्वारा दो सौ वर्ष पूर्व ...