भागलपुर, मई 8 -- सहरसा। सांसद दिनेश चंद्र यादव ने नवहट्टा नगर पंचायत के शाहीडीह गांव स्थित बाबा राज राजेश्वर स्थान मंदिर में दो श्रावणी महोत्सव दिवसीय आयोजन की मांग की है। सासंद ने बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजे पत्र में लिखा है कि यह मंदिर सहरसा जिले के प्राचीन धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है।सावन महीने में हर सोमवार को श्रद्धालु मुंगेर घाट से गंगाजल लाकर बाबा का अभिषेक करते हैं। हर साल 108 फीट लंबा कांवर लेकर श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। दूर-दराज से लोग बाबा के दरबार में आकर भंडारा करते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराते हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य लोक संस्कृति, परंपरा और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना है।सासंद ने बताया कि इसमें भजन, कीर्तन, लोक नृत्य, चित्रकला प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम ...