भागलपुर, फरवरी 23 -- सहरसा।जिले के बाल मजदूरी के खिलाफ कारगर कारवाई को लेकर श्रम विभाग लगातार छापेमारी कर बच्चों को मुक्त करा रहा है। श्रम अधीक्षक अधिनियम सहरसा मनोज कुमार दास के नेतृत्व में बाल श्रम विमुक्ति के लिए गठित धावादल की टीम के द्वारा शहर के विभिन्न दुकान एवं प्रतिष्ठानों,गेराज,वॉशिंग सेंटर में पुलिस के सहयोग से छापामारी की गई। इस छापामारी में वीर कुंवर सिंह चौक के दो बाइक गैरेज एवं वाशिंग सेंटर से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया। एक विमुक्त बाल श्रमिक सौरबाजार धनछोहा निवासी वीर कुंवर सिंह चौक स्थित परी वॉशिंग सेंटर में कार्यरत था। साथ ही एक अन्य बाल श्रमिक बरियाही बाजार निवासी वीर कुंवर सिंह चौक स्थित यादव वाशिंग सेंटर एंड बाइक गैरेज में कार्यरत था। दोषी नियोजक जगन्नाथ शाह तथा भूपेंद्र कुमार के विरुद्ध सदर थाने में बाल एवं क...