भागलपुर, जनवरी 30 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 (यथासंशोधित) के नियम 3 के आलोक में स्थानीय निकाय अन्तर्गत कार्यरत नियोजित शिक्षक, जो सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) में उत्तीर्ण हुये हैं एवं विशिष्ट शिक्षक के रूप में विद्यालय में योगदान कर चुके हैं, को स्वयं ऑनलाईन प्राण जेनरेट करने हेतु निर्देशित किया गया है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर डीपीओ ने आदेश जारी किया है। पूर्व में किये गए आवेदन में कुछ न कुछ त्रुटियां रहने के कारण निरस्त कर दिया गया है। डीपीओ ने जारी पत्र में कहा कि निदेशक (प्रा०शि०), शिक्षा विभाग द्वारा द्वारा प्राण जेनरेट हेतु प्राप्त निर्देश एवं मार्गदर्शिका के आलोक में आललाईन प्राण जेनरेट करते समय मेंबरशिप नंबर फॉर्म के कॉलम - 11 (प्पन) के निर्धारित स्थान पर सक्षमता परीक्षा आवेदन ...