भागलपुर, जुलाई 10 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सलखुआ के संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सहरसा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान में प्रदान किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र में गौतम के द्वारा विद्यालयी शिक्षा में गुणात्मक सुधार, शैक्षणिक अनुशासन, नवाचार एवं समर्पण को विशेष रूप से उल्लेखित किया गया है। गौतम ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने, विद्यालय प्रबंधन को सशक्त बनाने तथा शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षा को जनांदोलन बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। सम्मान के मौके पर सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा, कि यह सम्मान मेरे अक...