भागलपुर, अगस्त 29 -- सहरसा। चांदनी चौक स्थित शहीद स्मारक पर 17 बिहार बटालियन एन सी सी सहरसा के मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के कैडेट्स ने छह वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया । एनसीसी पदाधिकारी सह सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार ने कहा कि अपने पूर्वजों की शहादत देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा देती है। सहरसा के आंदोलनकारियों का देश की आजादी में स्वर्णिम इतिहास रहा है। आज का दिन अपने पुरखों की कुर्बानी को नमन कर राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देती है।इस अवसर पर कैडेट भवेश गिरी, विकास कुमार, गौरव, सिंपल कुमारी, सपना कुमारी, अंशु कुमारी आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...