भागलपुर, सितम्बर 18 -- सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद वार्ड-43 में बुधवार की देर रात 19 वर्षीय मो. आरजू उर्फ गोलू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार आरजू की शादी वर्ष 2023 में सहरसा बस्ती निवासी गुलाप्सा प्रवीण से लव मैरिज हुई थी। शादी के बाद पत्नी कभी ससुराल नहीं आई और वह अपने मुरादाबाद स्थित मायके में ही रह रही थी। घटना की रात करीब 11 बजे आरजू पत्नी से मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान उसने गमछे से फांसी लगा ली। मृतक के पिता ने बताया कि वे बेटे को लगातार मोबाइल पर बात करते देख रहे थे, लेकिन पति-पत्नी की निजी बातचीत समझकर ध्यान नहीं दिया। रात करीब एक बजे छोटी बहन ने खिड़की से देखा और शोर मचाया। जब तक ...