भागलपुर, दिसम्बर 20 -- सहरसा। जिलाधिकारी के निदेशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित होने वाले विभिन्न महोत्सव के सफल, सुचारु आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला स्तर पर दिवारी में विषहरा महोत्सव, लक्ष्मीनाथ गोसाई महोत्सव एवं होली महोत्सव, त्रिदिवसीय मटेश्वर महोत्सव, बाणेश्वर महोत्सव, वसंतपंचमी महोत्सव, मकर संक्रांति महोत्सव, रविदास महोत्सव, कोसी महोत्सव, बिहार दिवस, मां उग्रतारा महोत्सव आदि का आयोजन उल्लासपूर्ण वातावरण में किया जाएगा।समीक्षा के क्रम में आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा महोत्सव में अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने निमित इसके व्यापक प्रचार प्रसार, महोत्सव आयो...