भागलपुर, अप्रैल 27 -- सहरसा, विधि संवादाता। आगामी तीन मई को होने वाले जिला विधिवेत्ता संघ चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में तेजी दिखाई दे रही है । द्विवार्षिकी चुनाव 2025-27 के लिए एक महिला अधिवक्ता समेत 52 अधिवक्ता उम्मीदवार अपना अपना भाग्य आजमा रहे है । पुस्तकालय सदस्य के एक पद के लिए एक मात्र उम्मीदवार नरेश कुमार राय है । सभी उम्मीदवार सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं । कोर्ट परिसर का माहौल काफी उत्साह है से भरा दिखाई दे रहा है । प्रत्येक 2 वर्ष के बाद होने वाले इस चुनाव को अधिवक्ता एक महापर्व की तरह मानते हैं । वकालत खाना में दिनभर उम्मीदवार सभी सदस्यों से मिलते जुलते एवं वार्ता करते नजर आ रहे हैं । सभी उम्मीदवार अपनी जीत के लिए अधिवक्ता साथियों से अपील कर रहे हैं । व्यक्तिगत तौर पर भी उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क बना रहे है ...