किशनगंज, मई 6 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के कनरिया थाना पुलिस ने दह गांव से एक 375 एमएल रॉयल स्टैग बोतल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जानकारी अनुसार गिरफ्तार युवक दह गांव निवासी चंदेश्वरी साह के पुत्र रूपेश कुमार साह है। जो होम डिलीवरी का काम करता था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते की। वहीं इस संबंध में कनरिया थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि दह वार्ड नं -09 निवासी चंदेश्वरी साह के पुत्र रूपेश साह को एक 375 एमएल रॉयल स्टैग बोतल के साथ गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत हेतु सहरसा भेज दिया गया है। जिसमें आगे छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...