भागलपुर, जून 9 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा पटोरी बाजार का डीएम द्वारा किये गये निरीक्षण के बाद वार्ता के लिए पहुंचे पदाधिकारी के साथ अनशन स्थल के पास हो हंगामा किया गया। बताया जाता है कि एसडीएम श्रेयांश तिवारी, सीओ शिखा सिंह एवं बिहरा थाना के थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन खत्म कर पांच सदस्यीय टीम को सहरसा पहुंचकर डीएम से वार्ता करने की बात बताई। लेकिन अनशनकारी रजनीश कुमार डीएम के अनशन स्थल पर पहुंचने की मांग करने लगे। इसी दौरान कुछ लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर हो हंगामा शुरू कर दिया। वार्ता नहीं होने पर एसडीएम सहित अन्य पदाधिकारी जैसे ही आगे बढ़े कुछ सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वैसे स्थानीय लोगों ने इस तरह के हो हंगामा का कड़ा विरोध करते हुये शान्ति व्यवस्था बनाया और लोगों को शान्तिपूर्ण अपनी मांग र...