भागलपुर, अगस्त 28 -- सिमरी बख्तियारपुर। लोजपा (रामविलास) ने संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में बेलवारा गांव के धनंजय मंडल को पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया है। बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। मनोनीत पंचायत अध्यक्ष ने संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को जोड़ने और पार्टी के जनाधार को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड के 20 पंचायत बूथ कमेटियों का गठन भी फाइनल कर दिया गया है। प्रदेश महासचिव डॉ. पीयूष, दुर्गेश पासवान, रमेश राय, मिथलेश पासवान, राजकुमार शर्मा, शंकर पासवान, रवि भारती, नीलेश भारती ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...