सुपौल, जून 24 -- मां भी घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज सलखुआ, एक संवाददाता. थाना क्षेत्र के सलखुआ डीह टोला में सोमवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झड़प सलखुआ लोजपा (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ काकेश की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार विवाद की जड़ पुरानी रंजिश को लेकर महिलाओं के बीच हुआ झगड़ा था। इसी पुरानी रंजिश के कारण सोमवार देर रात्रि किशोर यादव और निरंजन यादव सहित कुछ अन्य लोगों ने राकेश कुमार उर्फ काकेश को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। मारपीट में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर बीच-बचाव करने आईं राकेश की मां आशा कार्यकर्ता रंभा देवी की भी पिटाई कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घायलों को परिजनों और ग्रामीणों क...