भागलपुर, जुलाई 2 -- सहरसा, नगर संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप की खेप बरामद करने मे सफलता हासिल किया है। उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डाक विभाग लिखी बोलेरो चार चक्का वाहन से कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया। जबकि एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस कारवाई के कारण प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप कारोबारी मे हडकंप मच गया। काफी दिनों बाद इतनी बड़ी संख्या में कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया है। जब्त कोडिन युक्त कफ सिरप की अनुमानित कीमत 10-15 लाख रूपये है। सहायक आयुक्त मद्य निषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि काफी दिनों से यह गुप्त सूचना मिल रही थी की एक डाक विभाग लिखी गाड़ी का इस्तेमाल अवैध शराब या कोडिन युक्त कफ सिरप कारोबार के ...