अररिया, सितम्बर 16 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र में बीते दो-तीन दिनों से लगातार बारिश होने से किसानों को लाभ हुआ है। किसानों का कहना है कि धान की फसल बर्बादी के कगार पर था। लेकिन दो-तीन दिनों से बारिश होने से धान की फसल में नमी आ गई है जो संजीवन की तरह काम कर रहा है। इधर लोगों ने बताया कि गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है क्योंकि इस बार बारिश कम होने के कारण तापमान बढ़ गया था लेकिन दो-तीन दिन के बारिश में तापमान घट गया है और सुनहरा मौसम लगने लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...