भागलपुर, जुलाई 16 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव गोसाईजी कुटी परिसर स्थित लक्ष्मेश्वर नाथ महादेव का सावन के शुरू होते ही प्रत्येक शाम नित्य विशेष श्रावणी श्रृंगार पूजा एवं रुद्राभिषेक शुरू किया गया। आयोजन समिति सदस्य पं. बिरेन्द्र मिश्र के अनुसार यहां दो दशक से पुरे सावन माह के प्रत्येक शाम लक्ष्मेश्वर नाथ शिव लिंग का रंग - विरंगे फुलों से श्रृंगार कर गाय का दुध, घी, दही, गंगाजल एवं अन्य सबंधित पूजन सामग्री से रुद्राभिषेक कर विशेष पुजा अर्चना किया जाता है। इसके बाद भजनी के द्वारा संत गोसाईं रचित महादेब के भजन - कीर्तन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...