अररिया, मई 13 -- सहरसा, नगर संवाददाता। विकास भवन सभागार में एसपी की अध्यक्षता में आयोजित अपराध गोष्ठी में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के साथ-साथ अभियोजन कार्यों कि भी समीक्षा कि गयी।अपराध गोष्ठी में एसपी हिमांशु ने हत्या, लूट गृहभेदन, नार्कोटिक्स/एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी के कांडों का समीक्षा कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया ।गृहभेदन, चोरी की रोकथाम के लिए रात्रि गश्ती एवं बीट वाईज गश्ती का रोड मैप के लिए निर्देश दिया ।साईबर अपराध के संबंध में जागरूकता एवं संबंधी केस का जल्द निपटारा करने का दिशा निर्देश दिया गया। विशेष समकालीन अभियान के दौरान थानाध्यक्ष, अंचल निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को थाना में लंबित वारंट के निष्पादन, अवैध हथियार की बरामदगी करने का निर्देश दिया गया।डिजिटल रूप से साक्ष्य एकीकृत करने के लिए अनुसंधान...