भागलपुर, जुलाई 3 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार शाखा की ओर से बुधवार को आईएमए भवन पटना में आयोजित सम्मान समारोह में शहर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ भुवन सिंह एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कल्याणी सिंह को सम्मानित किया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एकेएन सिन्हा की 31 वी पुण्यतिथि पर आयोजित सम्मान समारोह में दोनों चिकित्सकों सहित राज्य के 12 चिकित्सकों को डॉ एकेएन सिन्हा राष्ट्रीय सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। इन दोनों को चिकित्सा क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान पूरे देश में चिकित्सकों के उनके प्रैक्टिस, मरीजों के प्रति उनके व्यवहार एवं सर्वे के आधार पर दिया जाता है। पहले यह सम्मान एक जुलाई को डॉ बीसी राय के नाम पर आईएमए द्वारा दिया जाता था। शहर के चिकित्सकों ने कहा कि आईएमए का सबसे बड़ा सम्मान ...