अररिया, नवम्बर 7 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को सहरसा स्थित स्थानीय प्रेक्षागृह में भव्य राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दीपेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न इस आयोजन में देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान पूरा सभागार वंदे मातरम् की गूंज से गूंजायमान हो उठा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संजीव कुमार निराला, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच गणेश कुमार सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रगीत केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की एकता, सम्मान और स्वतंत्रता का प्रतीक है। आज के इस विशेष अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सदैव राष्ट्...