भागलपुर, नवम्बर 9 -- सिमरी बख्तियारपुर। नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के ढाब गांव में सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के राजद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के 17 वर्षीय पुत्र प्रीतम यादव की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गया। परिजन के अनुसार सुबह के तीन बने शौचालय करने बाथरूम गया था और बाथरूम में ही गिर गया। सुबह में परिजन जब बाथरूम में गिरे देखे तो आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में लाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, पुलिस इंस्पेक्टर मो शुजाउद्दीन, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार अस्पताल पहुंच जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया । घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ ने कहा कि मृतक के शरीर में...