भागलपुर, सितम्बर 5 -- सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान पर रविवार को धूमधाम से बलभद्र महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव को लेकर कलवार समाज के नेतृत्व में तैयारी अंतिम चरण में है। कार्यक्रम को लेकर हाई स्कूल मैदान परिसर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। वही जगह जगह तोरण द्वारा भी बनाया गया है। आयोजित कार्यक्रम को लेकर आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि रविवार को हाई स्कूल मैदान पर कुलदेवता भगवान बलभद्र की भव्य तरीके से पूजा की जाएगी। कमेटी के द्वारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शोभा यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद बलभद्र भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी। पूजा के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसके बाद प्रतिमा विस...