अररिया, अप्रैल 29 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। रकिया पंचायत के पिपरा टोला अवस्थित शिवगुरु नर्मदेश्वर नाथ मंदिर में शिवलिंग की स्थापना को लेकर भव्य कलशयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। गाजेबाजे एवं घोड़े के साथ निकली कलशयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये। देवघर से आये पंडित अमरनाथ खबाड़े ने यजमान राजीव कुमार सिंह कन्हैया एवं संजूला देवी के साथ वैदिक उच्चारण कर छतराही पोखर में जल भरकर बाबा ब्रम्ह मंदिर का तीरफेकन करते हुये विभिन्न टोले मोहल्ले का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। हर हर महादेव एवं ऊं नमः शिवाय के नारों से माहौल भक्तिमय बना हुआ था। बुधवार को शिवलिंग सहित नन्दी की स्थापना की जायेगी। कलश यात्रा को सफल बनाने में अम्बिका प्रसाद सिंह, राजीव सिंह, रंजीत सिंह, अजित सिंह, रविशंकर सिंह, अरबिन्द सिंह, अमित सिंह, मनीष, रमेश सिंह, नि...