भागलपुर, मार्च 5 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। रकिया गांव में असमाजिक तत्वों द्वारा एक घर में आग लगा देने का मामला सामने आया है। आग से लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट होने की बात बताई जा रही है। दमकल गाड़ी एवं लोगों के सहयोग द्वारा आग पर काबू पाया गया अन्यथा इस घटना में और भी नुकसान होती। पीड़ित गृहस्वामी राधा रमण सिंह ने बिहरा थाना में एक आवेदन देते हुये पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने गांव के ही मनोज कुमार एवं सत्यम कुमार पर शक जाहिर करते हुये आग लगाने की बात पुलिस को बताई है। आग लगने की इस घटना के बाद दिये हुये आवेदन के आलोक में बिहरा थाना पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा अंचल कार्यालय में भी जानकारी दी गई है। स्थानीय लोगों ने भी बिहरा थाना पुलिस से इस मामले की गहन जांच की मांग की है...