भागलपुर, मई 19 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। रकिया के निकट दो दिन पूर्व ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की हुई मौत के बाद लाश की अबतक पहचान नहीं हो पाई है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम कराने के बाद बिहरा थाना परिसर में सुरक्षित ढंग से रखा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लाश की शिनाख्त करने के लिये पुलिस द्वारा विभिन्न श्रोतों से पहल की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान नहीं होने पर 72 घंटे बाद उसे दफना दिया जायेगा। मालूम हो कि दो दिन पूर्व रकिया के पास ट्रेन से कटकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...