भागलपुर, मई 21 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। नगर पंचायत अन्तर्गत सोहा नाथटोला में मंगलवार की रात उस वक्त कोहराम मच गया।जब गांव आ रहे एक मजदूर की यूपी के बरैली में ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।मिली जानकारी अनुसार नाथटोला निवासी सीताबी यादव का 32 वर्षीय पुत्र रूपेश यादव उतराखंड के श्रीनगर में रहकर पेंटर का काम कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था।बीते दिनों श्रीनगर से अपने घर नाथटोला के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था।इसी दौरान यूपी के बरैली स्टेशन पर वो चलती ट्रेन की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना के बाद बरेली स्टेशन के जीआरपी द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अग्रतर कारवाई में जुट गया।गुरुवार को शव नाथटोला पहुंचने की बात बताया...