अररिया, सितम्बर 11 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। रकिया एवं पुरीख गांव में खेत में पटवन के लिये लगाये गये बिजली मोटर की चोर द्वारा लगातार चोरी किये जाने की घटना से किसान परेशान हैं। बताया जाता है कि इस इलाके में किसानों द्वारा मखाना एवं मछली पालन व्यापक पैमाने पर शुरू किया गया है। पटवन करने के लिये किसान खेत में मोटर लगाकर खेती करते हैं लेकिन रात के समय में कुछ चोर ग्रुप द्वारा मोटर चोरी की घटना की जाती है। रकिया गांव निवासी किसान अरूण कुमार सिंह ने बिहरा थाना में एक आवेदन देते हुये देर रात तीन चोर द्वारा खेत में लगे मोटर चोरी करने की शिकायत की है। पीडित किसान ने पुरीख गांव निवासी मो. नसीम उर्फ बोकू सहित अन्य पर चोरी करने एवं कहने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुरीख गांव के एक अन्य किसान प्रभु ठाकुर ने अपनी मोटर चोरी करने की शिकायत की है।...