भागलपुर, अगस्त 17 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। पंचगछिया, पटोरी, लालगंज, रहुआ एवं नन्दलाली में इस मौके पर मूर्ति स्थापित कर मेला का आयोजन किया गया है। जगह-जगह पर मूर्ति दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिये भक्तों की भीड़ जमा थी। देवी मंदिर पटोरी बाजार अवस्थित मूर्ति स्थल पर नदिया एवं बांसुरी चढ़ाने के लिये भीड़ जुटी हुई थी। जगह-जगह पर इस मौके पर मेला का जहां आयोजन किया गया है वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...