भागलपुर, मई 30 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में पिरामल टीम के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मासिक धर्म स्वच्छता और एचपीवी टीकाकरण पर विशेष जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों और शिक्षकों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मासिक धर्म से जुड़े मिथकों और तथ्यों पर चर्चा की गई। छात्रों को बताया गया कि पीरियड्स क्यों होते हैं और इस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। साथ ही, सेनेटरी पैड्स के उपयोग और घर पर घरेलू उपचार से साफ-सुथरे तरीके से रहने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा, कार्यक्रम में एचपीवी टीकाकरण के महत्व पर भी जोर दिया गया। नौ से चौदह साल के बच्चों को एचपीवी का टीका लगाया गया, जो कि गर्भाशय ग्रीव...