भागलपुर, अगस्त 6 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। भारत माला योजना के तहत बिहरा एवं पटोरी पंचायत के बाजार के रैयत दारों को मैकिंग कर सड़क अधिग्रहण के लिये चिन्हित किये गये जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया है। सीओ शिखा सिंह ने बताया कि बिहरा पटोरी बाजार के जिन रैयतदारों को जमीन और भवन का पैसा भुगतान हो गया है उन्हें अविलम्ब जगह खाली करने का निर्देश दिया गया है ताकि सड़क निर्माण कार्य समयानुसार हो सके। सीओ ने बताया कि भुुगतान के बाद यदि रैयतदारों द्वारा जमीन खाली नहीं किया जा रहा है तो प्रशासन मजबूर होकर जमीन खाली करने को बाध्य हो जायेंगे। मालूम हो कि भारत माला योजना के तहत अब भी बिहरा पटोरी बाजार के कई रैयतदारों को जहां भवन और जमीन का पैसा नहीं मिला है वहीं कई ऐसे रैयतदार हैं जो जमीन और भवन का पैसा उठाने के बाद भी अभीतक जगह खाली नहीं किया ह...