भागलपुर, नवम्बर 29 -- महिषी एक संवाददाता । महिषी सीएचसी में डेंटल चेयर नहीं रहने से दांत की समस्याओं से जुड़े मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि अस्पताल में दांत के डॉक्टर तो पदस्थापित हैं, लेकिन डेंटल चेयर नहीं होने से दांत के इलाज के लिए आवश्यक उपस्कर एवं अन्य सामग्रियों की कमी है। सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 10 मरीज दांतों का इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में डेंटल चेयर नहीं रहने के कारण दांत की बीमारियों के इलाज के लिए आवश्यक उपस्कर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। मरीजों की संख्या और उनके इलाज को देखते डेंटल डॉक्टर को खुद से खरीदे गए उपस्कर से लकड़ी के कुर्सी पर बैठाकर इलाज करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों ने डीएम व सीएस से शीघ्र महिषी अस्पताल में डेंटल चेयर बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...