भागलपुर, अगस्त 28 -- महिषी। महिषी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में प्रखण्ड जीविका भवन का उद्घाटन परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम पदाधिकारी पुलक कुमार, मनरेगा पीओ प्रियदर्शी प्रमोद, महिषी उत्तरी की मुखिया सोनी कुमारी एवं जीविका के बीपीएम आशीष ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ग्राम पंचायत महिषी उत्तरी की मुखिया के अनुशंसा पर मनरेगा द्वारा करीब 1582400 रुपये की लागत से बने इस भवन का निर्माण होने से जीविका कार्यालय को कार्य करने में आसानी होगी। मौके पर लेखापाल अनिल कुमार, पीटीए कौशल कुमार झा, पंसस आसुतोष झा, पीआरएस धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार, मनोहर मिश्र सहित अन्य जीविका कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...