भागलपुर, अगस्त 1 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। विशनपुर पंचायत के लक्षमिनियां गांव की एक महिला ने पानी बहाने को लेकर हुई विवाद के बाद अपने साथ मारपीट कर जख्मी कर देने एवं उसके बाद समूह बनाकर घर मैं घूसकर पचास हजार रुपये नगदी सहित जेवरात ले लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला अकाली देवी ने बिहरा थाना में एक आवेदन देते हुये संतोष यादव एवं अरूण यादव सहित अन्य पर आरोप लगाते हुये समुचित कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि अकाली देवी बारिश का पानी आंगन से बहा रही थी उसी समय संतोष यादव सहित अन्य लोगों द्वारा पहले गालीगलौज की गई जिसका विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी सहित अर्द्धनग्न कर दिया एवं फिर उसके बाद घर में घूसकर बक्शा तोड़कर लगभग दो लाख का जेवरात जहां ले लिया वहीं मवेशी खरीदने के लिये रखे पचास हजार रुपये भी ले लिया।...